IND vs ENG: धवन-कोहली के बाद राहुल-क्रुणाल ने ठोका अर्धशतक,भारत ने इंग्लैंड को दिया 318 रनों का लक्ष्य

Updated: Tue, Mar 23 2021 18:42 IST
Image Source: Google

शिखर धवन (98) और कप्तान विराट कोहली (56) के बाद केएल राहुल (नाबाद 62) तथा वनडे में डेब्यू कर रहे क्रुणाल पंडया (नाबाद 58) के बीच छठे विकेट के लिए 61 गेंदों पर हुई 112 रनों की अविजित शतकीय साझेदारी की।

भारत ने मंगलवार यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 318 रन का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

मेजबान टीम के लिए रोहित शर्मा (28) और शिखर ने धीमी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 92 गेंदों पर 64 रन की साझेदारी की। बेन स्टोक्स ने रोहित को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी का अंत किया। रोहित ने 42 गेंदों पर चार चौके लगाए।

उनके आउट होने के बाद शिखर और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 102 गेंदों पर 105 रन जोड़कर भारत को मजबूती दी। कोहली के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने 187 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर (6), 197 के स्कोर पर शिखर और फिर 205 के स्कोर पर हार्दिक पंडया (1) का विकेट गंवा दिया।

 

शिखर अपने करियर का 18वां शतक पूरा करने से मात्र दो रन से चूक गए। वह वनडे में अब तक छठी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं। शिखर ने 106 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के की बदौलत अपना 31वां अर्धशतक लगाया। कोहली ने 60 गेंदों पर छह चौके लगाए।

इसके बाद राहुल और क्रुणाल ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके भारत को पांच विकेट पर 317 रनों तक पहुंचा दिया।

क्रुणाल वनडे इतिहास में पदार्पण मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 26 गेंदों पर 50 रन पूरा करने वाले क्रुणाल ने 31 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के जबकि राहुल ने 43 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाए।

इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने तीन और मार्क वुड ने दो विकेट चटकाए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें