भारतीय अंपायर जल्दी ही एलीट ग्रुप में शामिल हो सकते हैं : साइमन टोफेल

Updated: Sun, Apr 05 2015 11:38 IST

नई दिल्ली, 05 अप्रैल (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी अंपायर साइमन टोफेल का मानना है कि भारतीय अंपायर जल्दी ही एलीट ग्रुप में शामिल हो सकते हैं। टोफेल ने 2012 में संन्यास लेने से पहले 2004 से 2008 के बीच आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरस्कार जीता था। वह आठ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले मैच अधिकारियों की कार्यशाला के संचालन के लिये आये हैं। फिलहाल आईसीसी अंपायर परफार्मेंस और ट्रेनिंग मैनेजर टोफेल ने कहा कि भारत के अंपायर जल्दी ही एलीट पेनल में शामिल होंगे। आखिरी बार एस वेंकटराघवन आईसीसी अंपायरों की एलीट पेनल में आखिरी भारतीय थे।

उन्होंने आईपीएल टी20 डाटकाम से कहा, ''टेस्ट स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले अंपायर बनने में समय लगता है। इसमें काफी निवेश, सहयोग कार्यक्रम और विकास की जरूरत होती है जिस तरह शीर्ष स्तरीय क्रिकेटर बनने में समय लगता है। मैं बता नहीं सकता कि इतने समय से आईसीसी एलीट पेनल में भारतीय अंपायर क्यों नहीं थे लेकिन इतना जानता है कि वे इसके करीब हैं।’’ उन्होंने कहा, ''मुझे खुशी है कि बीसीसीआई अच्छे प्रथम श्रेणी अंपायरों का पूल तैयार कर रहा है। जल्दी ही ये शीर्ष स्तर पर पहुंचेंगे।’’

टोफेल ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि अधिक से अधिक भारतीय अंपायरों को उच्च स्तर पर मौका मिल रहा है। हमने उनके साथ आदान प्रदान कार्यक्रम किया था। उन्हें विश्व टी20 टूर्नामेंटों में मौका मिल रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल पहली बार एक भारतीय अंपायर आईपीएल फाइनल में था। हम प्रगति कर रहे हैं। मेहनत रंग ला रही है जो अहम है।’’ अंपायरों के बारे में पूछने पर उन्होंने स्वीकार किया कि यह काम मानसिक रूप से थकाऊ है और आईसीसी इससे निपटने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, ''विश्व कप 2015 की तैयारी के लिये हमने एक खेल मनोवैज्ञानिक की सेवायें लीं थीं जिसने अंपायरों की काफी मदद की।’’
एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें