महिला टी-20 वर्ल्ड कप : विजय से शुरुआत होगा भारत का लक्ष्य

Updated: Tue, Mar 15 2016 12:07 IST

बेंगलुरू, 15 मार्च| पुरुष टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के साथ मंगलवार को महिला वर्ल्ड कप की भी शुरुआत हो रही है। भारतीय महिला टीम को अपने पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ना है। टीम टी-20 में विजयी रथ पर सवार है और चाहेगी कि वह जीत के क्रम को वर्ल्ड कप में भी जारी रखे। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टी-20 श्रृंखला में 2-1 से मात दी थी। इसके बाद अपने घर में श्रीलंका को 3-0 से मात दी थी। 

भारत के इस प्रदर्शन को और घर में हो रहे वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम को जीत का दावेदार भी माना जा रहा है। उसे हालांकि वर्ल्ड विजेता आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। 

भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज टीम के हालिया प्रदर्शन से काफी खुश होंगी। टीम की बल्लेबाजी मजबूत है। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने पिछली दो श्रृंखलाओं में टीम के लिए काफी रन बटोरे थे जिसमें उन्हें थिरूषा कामिनी और मिताली का भरपूर साथ मिला था। 

गेंदबाजी में टीम का नेतृत्व अनुभवी झूलन गोस्वामी करेंगी। भारतीय परिस्थतियों को देखकर बाएं हाथ की स्पिनर एकता विष्ट, दीप्ती शर्मा टीम के लिए उपयोगा साबित हो सकती हैं। 

वहीं बांग्लादेश के लिए शानदार फॉर्म में चल रही भारत के सामने टिकना ही बड़ा चुनौती होगी। 

टीम : 

भारत : मिताली राज (कप्तान), शिखा पांडे, स्मृति मंधाना, राजेश्वरी गायकवाड़, एकता विष्ट, थिरुषा कामिनी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्ति, निरंजना नागाराजन, शिखा पांडे, अनुजा पाटिल, दिप्ती शर्मा, वेलास्वामी वानिथा, सुषमा शर्मा, पूनम यादव। 

बांग्लादेश : जहांआरा आलम (कप्तान), सलमा खातून, निगार सुल्तान जोती, पन्ना घोष, रुमाना अहमद, लता मंडोल, रितू मोनी, आयशा रहमान, फाहिमा खातून, शरमिन अख्तर, फरगाना हक, खदिजा तुल कुबरा, नाहिदा अख्तर, शैला शरमिन, संजिदा इस्लाम।

एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें