रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी के आगे झुका श्रीलंका, टीम इंडिया 141 रन जीता दूसरा वनडे

Updated: Wed, Dec 13 2017 19:40 IST

13 दिसंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले गए दूसरे वनडे में भारत की टीम ने श्रीलंका को 141 रन से हराकर सीरीज को 1- 1 से बराबरी पर लाकर खड़ा कर  दिया है। 3923 रन की पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 251 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड

भारत के तरफ से गेंदबाजी में बुमराह ने दो विकेट, युजवेंद्र चहल को 3 विकेट मिले। इसके अलावा भुवी, सुंदर और हार्दिक पांड्या को 1- 1 विकेट मिला। श्रीलंका के तरफ से मैथ्यूज ने 111 रन की पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए। हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

इससे पहले  भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 208) के तीसरे दोहरे शतक के दम पर भारत ने श्रीलंका को आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में 393 रनों की विशाल चुनौती रखी है।  हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

पिछले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाले श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने इस बार भी यही किया, लेकिन पहले मैच की तरह भारतीय बल्लेबाज ढेर नहीं हुए बल्कि पूरे 50 ओवर खेलते हुए चार विकेट के नुकसान पर 392 रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें