ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 के लिए भारतीय टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Updated: Tue, Nov 20 2018 12:21 IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 के लिए भारतीय टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका Images (Twitter)

20 नवंबर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गई है। पहले टी-20 के लिए 12 सदस्यी टीम की घोषणा की है और टॉस के समय ही भारत की प्लेइंग इलेवन की घोषणा होगी।

भारत की 12 सदस्यी टीम में केएल राहुल को मौका मिल है तो वहीं क्रुणाल पांड्या भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं।    ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

इसके साथ - साथ दिनेश कार्तिक औऱ ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट के लिए भुवी, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद को भी मौका मिला है।

वैसे स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें को ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं तो युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को एक साथ 12 सदस्यी टीम का हिस्सा बनाया गया है।

मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और उमेश यादव पहले टी-20 में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।। पहले टी-20 के लिए भारत की 12 सदस्यी टीम

विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल

वैसे देखा जाए तो युजवेंद्र चहल पहले टी-20 में प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें