न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का एलान, जानें किस-किस को मिली जगह

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

न्यूजीलैंड के हाथों पहला वनडे 6 विकेट से गवांने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 25 अक्टूबर को पुणे में होने वाले दूसरे मैच से सीरीज में वापसी करना चाहेगी। करो या मरो के मुकाबले में कोहली एंड कंपनी इसमें हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। पहले वनडे में विराट कोहली के अलावा कोई और भारतीय क्रिकेटर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों या फिर गेंदबाजों को परेशानी में नही डाल पाया था। आइए आपको बताते हैं दूसरे वनडे में कैसी हो सकती है कप्तान विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा 

हिटमैन रोहित शर्मा ने मुंबई वनडे के पहले कुछ ओवरों में टिम साउदी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। लेकिन वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का तोड़ नही निकाल पाए। दूसरे वनडे में वह सावधानी के साथ बोल्ट का सामना करते हुए उनसे अपना बदला लेना चाहेंगे। इससे पहले भी बोल्ट कई बार रोहित शर्मा का विकेट चटका चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद रोहित अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कोई धमाल मचाना चाहेंगे।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें    

 

शिखर धवन

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज ना खेलने वाले शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। हालांकि 2017 में उनका फॉर्म शानदार रहा है और कप्तान कोहली दूसरे वनडे में भी उन्हें मौका जरुर देंगे। शिखर पर पुणे वनडे में शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया का अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें    

 

 विराट कोहली

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत के लिए एक ही चीज अच्छी रही और वो है कप्तान विराट कोहली का 31वां वनडे शतक। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेरंग रहे कोहली ने कीवी टीम के खिलाफ शानदार शुरुआत की है और वह इसे दूसरे वनडे में भी जारी रखना चाहेंगे।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें    ​​​​​​​

 

केदार जाधव

केदार जाधव पहले वनडे मैच में बल्ले से योगदान देने में नाकाम रहे और उन्होंने पारी की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कॉलिन मुनरो का कैच भी छोड़ा। लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखना चाहेगा क्योंकि उनके पास नियमित अंतराल में विकेट चटकाने की काबिलियत है। नंबर 4 कौन बल्लेबाजी करेगा ये टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है। पहले वनडे के बाद दूसरे मैच में भी केदार को ये जिम्मेदारी मिल सकती है। 

 

केएल राहुल


केएल राहुल की जगह टीम में शामिल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पहले वनडे में अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि वह इसे बड़ी पारी में परिवर्तित करने में नाकाम रहे और पारी के दौराम महत्वपूर्ण समय पर आउट हो गए। टीम मैनेजमेंट दूसरे वनडे मैच में भी उन्हें मौका देना चाहेगा और उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।

 

एमएस धोनी


पिछले कुछ महीनों में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में एमएस धोनी ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से बड़ा कमाल दिखाने में वह नाकाम रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी उन्होंने 42 गेंदों में सिर्फ 25 रन की पारी खेली। 

अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण विदेशी दौरों के लिए टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए आगे आने वाले दोनों वनडे मैचों में धोनी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

 

हार्दिक पांड्या


डेब्यू के बाद पिछले एक साल में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम के बेस्ट परफॉर्मर रहे हैं। कीवी टीम के खिलाफ पहले वनडे में पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से ही प्रदर्शन नही कर सकते थे। अब दूसरे वनडे में वह अपने प्रदर्शन के दम पर सीरीज में भारत की वापसी कराना चाहेंगे।

 

भुवनेश्वर कुमार


नई गेंद के साथ बेहतरीन गेंदबाजी करने के साथ-साथ पिछले कुछ महीनों में भुवनेश्वर कुमार ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 2 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 26 रन की पारी खेली थी। दूसरे वनडे में भी वह अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे। 

 

कुलदीप यादव

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हुए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत की वनडे टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। पहले वनडे में वह बेशक फेल रहे हों लेकिन दूसरा मुकाबले में वह कीवी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाने के लिए तैयार होंगे।

 

यजवेंद्र चहल


कुलदीप की तरह ही यजवेंद्र चहल भी मुंबई वनडे में कीवी बल्लेबाजों के परेशान करने में नाकाम रहे थे। प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बचाने के लिए चहल दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

 

जसप्रीत बुमराह


जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट डेथ ओवर गेंदबाजों में से एक हैं।  लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में वह अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रदर्शन नही कर पाए। अगर टीम इंडिया को दूसरे वनडे में जीत हासिल करनी है तो इसमें बुमराह को अहम किरदार निभाना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें