पृथ्वी शॉ की वापसी को लेकर आई UPDATE, इस टूर्नामेंट में हो सकती है वापसी !

Updated: Fri, Nov 08 2019 18:39 IST
twitter

8 नवंबर। डोपिंग टेस्ट में फ़ैल होने के कारण पृथ्वी शॉ को 8 माह के लिए बैन कर दिया गया था। लेकिन आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ के निलंबन होने की अवधी 15 नवंबर को समाप्त हो रही है। ऐसे में पृथ्वी शॉ 16 नवंबर से टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

मुंबई के पूर्व कप्तान और तदर्थ चयन समिति के अध्यक्ष, मिलिंद रेगे ने कहा है कि पृथ्वी शॉ पर से बैन खत्म होने के बाद से वो सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में खेलने के लिए स्वंतत्र हो जाएंगे। हालांकि अभी पहले से ये नहीं कहा जा सकता है कि उनकी वापसी होगी ही लेकिन शॉ चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम की घोषणा केवल शुरूआती 3 मैच के लिए हुई है। ऐसे में आने वाले मैचों के लिए पृथ्वी शॉ के नाम को भी शामिल किया जा सकता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें