Asia Cup 2018: भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले फैन्स ऐसा दे रहे हैं रिएक्शन

Updated: Wed, Sep 19 2018 14:29 IST
Twitter

19 सितंबर। शिया कप-2018 के सबसे बहुप्रतिक्षित मुकाबले में बुधवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें इससे पहले पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थीं जहां पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। 

पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को आठ विकेट से आसान मात दी थी। वहीं भारत की टीम हांगकांग के खिलाफ केवल 23 रन से मैच जीतने में सफल रही है।

एशिया कप की बात की जाए तो भारत ने छह बार पाकिस्तान को हराया तो वहीं पांच बार पाकिस्तान जीत हासिल करने में सफल रहा है। अब पाकिस्तान इस रिकाडऱ् को बराबरी पर लाना चाहेगा। 

इस महामुकाबले को लेकर फैन्स काफी उत्साह दिखा रहे हैं। हर क्रिकेट फैन्स एक बार फिर इस महामुकाबले का बड़े बसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। 

फैन्स हर सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर ट्विट कर अपनी बेसर्बी व्यक्त कर रहे हैं।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें