शिखर धवन चोट के कारण श्रीलंकाई दौरे से बाहर

Updated: Mon, Aug 17 2015 12:26 IST

17 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पहले टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ हारने के बाद भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जमाने वाले शिखर धवन चोट के कारण पूरे श्रीलंकाई दौरे से बाहर हो गए हैं जिससे भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी पर संशय के काले बादल मंडराने लगे हैं।

बीसीसीआई के हवाले से खबर आई है कि शिखर धवन पहले टेस्ट मैच के दौरान अपने दायें हाथ में चोट खा बैठे थे जिससे उनका दाया हाथ फ्रेक्चर हो गया है। डॉक्टर ने धवन को 6 सप्ताह के लिए आराम की हिदायत दी है।

गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने भारत को 63 रन की करारी शिकस्त दी थी. पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में धवन ने 134 रन की लाजबाव पारी खेली थी। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें