श्रीलंका क्रिकेट के संचालन के लिये अंतरिम समिति का गठन
नई दिल्ली, 30 मार्च (CRICKETNMORE) । श्रीलंका क्रिकेट के संचालन के लिये अंतरिम समिति का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने आज यह ऐलान किया। श्रीलंका क्रिकेट के पदाधिकारियों के चयन के लिये एजीएम 30 अप्रैल को बुलाई गई है। सभी पदों के लिये नामांकन आज से स्वीकार किये जायेंगे। विक्रमसिंघे ने आज सुबह कहा, ‘‘क्रिकेट प्रशासन में भ्रष्टाचार के आरोप हैं। हमें चुनाव कराने से पहले व्यवस्था को पाक साफ करना होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट पर स्टेट इंजीनियरिंग कारपोरेशन का 50 करोड़़ रुपया बकाया है लिहाजा संसद पर इन सभी लेनदेन की जांच की जिम्मेदारी है।’’ स्थानीय खेल कानून के तहत खेलमंत्री को सरकारी संस्थाओं के संचालन के लिये अंतरिम समितियों के गठन का अधिकार है।
एजेंसी