कोहली से बाबर आजम की तुलना पर PAK के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने दिया बड़ा बयान

Updated: Sat, Jul 04 2020 16:05 IST
CRICKETNMORE

लाहौर, 4 जुलाई| मौजूदा दौर में अक्सर पाकिस्तान के बाबर आजम की तुलना भारत के कप्तान विराट कोहली से की जाती है। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने सीमित ओवरों की टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम को अपना समर्थन दिया है और कहा है कि उनके पास अच्छा करने की काबिलियत है। 

इंजमाम ने एक टीवी चैनल पर कहा, "बाबर की तुलना हमेशा विराट कोहली से की जाती है, लेकिन कोहली ने ज्यादा मैच खेले हैं और अगर आप अभी बाबर जहां हैं वहां उनके आंकड़ें देखें तथा प्रदर्शन देखें तो पता चलता है कि उन्होंने कुछ बुरा नहीं किया है।"

आजम ने हाल ही में कहा था कि वह नहीं चाहते कि उनकी तुलना कोहली से की जाए बल्कि वह चाहते हैं कि उनकी तुलना पाकिस्तान के किसी पूर्व महान बल्लेबाज से की जाए।

इंजमाम ने कहा, "बाबर ने शुरुआत में टेस्ट में संघर्ष किया लेकिन उनकी काबिलयत पर हमें कभी शक नहीं रहा इसलिए हम उनके साथ बने रहे और देखिए आज वो कहां हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें