दिल्ली डेयरडेविल्स के सामनें होगी चेन्नई की कड़ी चुनौती

Updated: Thu, Apr 09 2015 06:32 IST

समय : शाम आठ बजे
वैन्यू : एम.ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

9 अप्रैल/चेन्नई (CRICKETNMORE) । आईपीएल 2015 के दूसरे मुकाबले मे आज आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ लीग के अपने पहले मैच में जीत के साथ आगाज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 

महेंद्र सिंह धोनी के बेहतरीन कप्तानी में चेन्नई की टीम पिछले सात सीजन में हर बार सेमीफाइनल में पहुंची है जिसमें टीम नें लगातार 4 बार फाइनल मैच खेला है और 2 बार ट्रॉफी पर कब्जा भी किया है। जबकि दिल्ली की टीम आजतक एक भी फाइनल में जगह नहीं बना पाई है। 

धोनी की कप्तानी वाली टीम को ब्रैंडन मैकुलम औऱ ड्वेन स्मिथ की जोड़ी शुरूआत देगी। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी सुरेश रैना है। इसके अलावा फाफ डुप्लेसिस, माइकल हसी, ड्वेन ब्रावो औऱ महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी को बेहद मजबूत बनाते हैं। 

गेंदबाजी की बात की जाए तो चेन्नई की स्पिन डिपार्टमेंट बेहद मजबूत नजर आता है। टीम में आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, सैमुअल बद्री जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं। इसके अलावा पवन नेगी भी अच्छा विकल्प हैं जो चैंपियंस लीग 2014 के फाइऩल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच थे। 

साउथ अफ्रीका के काइल एबॉट, न्यूजीलैंड के मैट हैनरी,इरफान पठान और आशीष नेहरा चेन्नई की तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। 

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम कई नए चेहरों के साथ मैदान पर उतरी रही है। टीम का सबसे खास चेहरा हैं युवराज सिंह,जिन्हें उसने 16 करोड़ की भारी-भकरम कीमत चुकाकर खरीदा है। टीम की कप्तानी का जिम्मा जे पी ड्यूमिनी को दिया गया है जिन्होंने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। दिल्ली की टीम में इस बार श्रीलंकाई कप्तान ऐंजलो मैथ्यूज को टीम में शामिल किया गया है जो टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।  तेज गेंदबाजी का जिम्मा अनुभवी गेंदबाज जहीर खान के हाथों में हैं जिसमें भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गुरिंदर संधू उनका साथ देंगे। 

टीमें: 

चेन्नई सुपर किंग्सः एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहित शर्मा, ब्रेंडन मैकलम, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फाफ डु प्लेसिस, मैट हेनरी, सैमुअल बद्री, माइकल हसी, काइल एबॉट, एंड्रयू टाये, पवन नेगी, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ईश्वर पांडे, मिथुन मन्हास, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एकलव्य द्विवेदी। 

दिल्ली डेयरडेविल्स: जेपी डुमिनी (कप्तान), युवराज सिंह, मनोज तिवारी, क्विंटन डिकॉक, इमरान ताहिर, नाथन कूल्टर नाइल, एंजेलो मैथ्यूज, गुरिंदर संधू, ट्रेविस हेड, एल्बी मोर्कल, मार्कस स्टोइनिस, केदार जाधव, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, जहीर खान, शाहबाज नदीम, सौरभ तिवारी, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, सीएम गौतम, श्रीकर भरत, केके जियास, डोमिनिक जोसेफ।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें