IPL 2017 नीलामी में अनजाने खिला़ड़ियों को मिले मुंह मांगी कीमत, बड़े खिलाड़ी रहे गुमनाम
बेंगलुरु, 20 फरवरी | रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम से खेलने वाले टी. नटराजन को किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए तीन करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल ऑक्शन 2017 अपडेट्स
रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को बेंगलुरु में जारी नीलामी में नटराजन के अलावा आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में इंडिया-ए के लिए 74 रन बनाने वाले कृष्नप्पा गौथम को मुंबई इंडियंस की टीम ने दो करोड़ रुपये और भारत के लिए प्रथम श्रेणी में खेलने वाले अनिकेत चौधरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दो करोड़ रुपये में खरीदा।
आईपीएल-10 नीलामी के लिए नटराजन की आधार कीमत 10 लाख रुपये लगाई थी, लेकिन पंजाब ने उन्हें तीन करोड़ रुपये में खरीदा है। वह इस नीलामी के शुरुआती दौर में बिकने वाले भारत के पहले महंगे खिलाड़ी हैं।
इसके अलावा, गौथम और अनिकेत की भी आधार कीमत भी 10 लाख रुपये थी, वहीं रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए खेलने वाले मुरुगन अश्विन को दिल्ली डेयरडेविल्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा। भारत के ईशांत शर्मा और इरफान पठान को अभी तक किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। आईपीएल ऑक्शन 2017 अपडेट्स
लोकल क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले मोहित को किसी ने नहीं पूछा
पिछले दिनों लोकल क्रिकेट में तिहरा शतक जमाकर खबरों में रहने वाले मोहित अहलावत को किसी ने नहीं खरीदा। ऑक्शन शुरु होने से पहले मोहित के बारे में कहा जा रहा थि कि कोई ना कोई टीम इस युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में जरूर खरीदेगा। आईपीएल 2017 नीलामी में बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, इस टीम ने भारी भरकम रकम देकर खरीदा
पवन नेगी को मिले सिर्फ 1 करोड़। गौरतलब है कि पिछले आईपीएल ऑक्शन में पवन नेगी को 8.5 करोड़ रूपये में बिके थे। लेकिन साल 2016 के आईपीएल में नेगी ने को निराश कर किया था।