आईपीएल 2017 की नीलामी 20 फरवरी को, जानें कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

Updated: Fri, Feb 03 2017 19:49 IST

3 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के लिए नई तारीख का एलान कर दिया है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया है कि आईपीएल के दसवें सीजन की नीलामी की प्रकिया 20 फरवरी को बेंगलौर के रिट्ज कार्लटन होटल में होगी। 

इस नीलामी में कुल 750 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमें से सभी फ्रेंजाइजी मिलकर ज्यादा से ज्यादा 76 खिलाड़ियों को खरीद सकेंगे, जिसमें 28 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। हर टीम में 27 खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति दी गई है जिसमें 9 विदेशी खिलाड़ी होंगे। 

ये भी पढ़ें: हसी ने दी ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी, कहा विराट कोहली के खिलाफ ऐसा मत करना

किंग्स इलेवन पंजाब के खाते में 23.35 करोड़ रूपये हैं, जो अन्य टीमों की तुलना में सर्वाधिक है। इसके अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स के पास 23.1 करोड़ रूपए शेष हैं। 

गौरतलब है कि पहले आईपीएल 10 के लिए खिलाड़िय़ों की नीलामी 4 फरवरी को होनी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को बर्खास्त करने के फैसले के बाद नए प्रशासकों की नियुक्त में देरी के कारण नीलामी की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा। 

बुरी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकती है टीम इंडिया

आईपीएल 2017 की शुरुआत 5 अप्रैल को होगी और इसका फाइनल मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा। 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें