सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबला, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
12 अप्रैल, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। सनराइजर्स हैदराबाद गुरुवार को यहां तीन बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले आईपीएलके 11वें संस्करण के अपने दूसरे मुकाबले को जीतकर जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
केन विलियम्सन की कप्तानी वाली हैदराबाद ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से हराकर लीग में शानदार शुरुआत की है।
लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल►
मौसम विभाग की मानें तो हैदराबाद में 34 से 36 डिग्री सेल्सियस का तापमान है। ऐसे में रिपोर्ट्स की माने तो शाम के वक्त गरज के साथ बौछारें और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
क्रिकेट फैन्स वैसे उम्मीद कर रहे होगें कि बारिश पुरी तरह से ना हो और मैच पूरा हो सके। गौरतलब है कि दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के दौरान बारिश हो गई थी जिससे मैच का मजा किरकिरा हो गया था।
बारिश की वजह से ही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2018 का 7वां मैच शाम 8 बजे से खेला जाएगा।