IPL 2018: मिड सीजन ट्रांसफर के तहत इन खिलाड़ियों का हो सकता है दूसरी टीमों में ट्रांसफर

Updated: Mon, Apr 30 2018 16:06 IST

30 अप्रैल (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 अपने मीड सीजन की तरफ बढ़ रहा है। अभी तक चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने परफॉर्मेंस के बल पर टॉप 4 में जगह बनानें में सफल रहे हैं।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

ऐसे में अब हर टीम के लिए आगे होने वाला मैच करो या मरो की स्थिती वाला हो चला है। इसके अलावा आईपीएल 2018 के मीड सीजन के बाद इस बार खिलाड़ियों के ट्रांसफर भी देखने को मिल सकता है।

आपको बता दें कि फुटबॉल के क्लब खेलों में जैसे सीजन के बीच मे खिलाड़ियों के ट्रांसफर करने का नियम है उसी प्रकार अब आईपीएल 2018 में भी फ्रेंचाइजी अपने उन खिलाड़ियों का ट्रांसफर कर सकेगें।

गौरतलब है कि खिलाड़ियों का ट्रांसफर 28वें मैच से लेकर 42वें मैच के बीच में होगा। खबरों की मानें तो अनकैपड और कैपड खिलाड़ियों का ट्रांसफर इस दौरान होगा।

जानिए उन खिलाड़ियों का बारे में जिनरा ट्रांसफर होने की प्रबल संभावना है, आगे क्लिक करके जानें►

 

आपको बता दें कि इस नियम के तहत उन खिलाड़ियों का ही ट्रांसफर होगा जो अपने फ्रेंचाइजी के लिए केवल 2 मैच ही खेल पाए हों। ऐसे में आईए बात करते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनका ट्रांसफर दूसरे टीमों में हो सकता है।

सबसे पहला नाम है आऱसीबी के पार्थिव पटेल का। क्विटंन डीकॉक के रहने से पार्थिव पटेल को एक भी मौका नहीं मिला है। ऐसे एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पार्थिव पटेल ट्रांसफर के लिए उपलब्ध है। पार्थिव पटेल को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने टीम में लाने के लिए बात कर सकती है।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

गौरतलब है कि हैदराबाद के लिए अबतक रिद्धिमान साहा कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं।

 

मोईन अली भी इस ट्रांसफर के लिए विकल्प के तौर पर मौजूद हैं। मोईन अली को आऱसीबी की टीम ने 1.70 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया गया है।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

लेकिन अबतक आरसीबी की टीम के तरफ से एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं।

 

इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी अबतक आईपीएल में केवल एक मैच ही खेल पाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एलेक्स हेल्स को 1 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया है।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

हालांकि अभी एक ही मैच हेल्स खेल पाए हैं लेकिन अपने पहले ही मैच में एलेक्स हेल ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है। लेकिन मीड सीजन ट्रांसफर में एलेक्स हेल्स भी उपबल्ध रहेगें।

इन सब खिलाड़ियों के अलावा मार्कस स्टोइनिस, राहुल चाहर, मार्क वुड जैसे खिलाड़ी भी ट्रांसफर विंडो के कतार में खड़े हैं। अब देखने वाली बात होगी की इस प्रक्रिया के तहत फैन्स को क्या - क्या सरप्राइज मिलती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें