IPL Match 50th भविष्यवाणी: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, जानिए किस टीम की होगी जीत?

Updated: Wed, May 01 2019 13:14 IST
Twitter

1 मई। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज अपने घरेलू मैदान यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अबतक आईपीएल में कुल 19 मैच हुए हैं जिसमें से 13 मैच सीएसके तो वहीं 6 मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत मिली है।
 
चेन्नई में
दोमों टीमों के बीच चेन्नई में 7 मैच हुए हैं तो वहीं 5 मैच में सीएसके को जीत मिली है तो वहीं 2 मैच दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है।

 

किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और चटकाए हैं विकेट (सीएसके बनाम दिल्ली कैपिटल्स)

CSK के लिए सर्वाधिक रन: 476 (एमएस धोनी)

डीसी के लिए सर्वाधिक रन: 142 (ऋषभ पंत)

CSK के लिए सर्वाधिक विकेट: 11 (ड्वेन ब्रावो)

डीसी के लिए सर्वाधिक विकेट: 8 (अमित मिश्रा)

संभावित प्लेइंग XI

सीएसके
शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस / मुरली विजय, सुरेश रैना (c), अंबाती रायुडू (w), केदार जाधव, मिशेल सेंटनर / डीजे ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर

दिल्ली कैपिटल्स
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, एक्सर पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, संदीप लामीचाने, इशांत शर्मा

 

लाइव मैच 
मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा तो वहीं मैच को आप लाइव स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं तो साथ ही ऑनलाइन मैच हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

कहां होगा मैच

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

भविष्यवाणी
सीएसके की टीम में जब - जब धोनी इस सीजन में नहीं खेले हैं उस मैच में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा है। यदि आजके मैच में धोनी नहीं खेलते हैं तो एक बार फिर सीएसके के लिए मुश्किल खड़ा हो जाएगी । वैसे दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज और बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं।

ऐसे में सीएसके और दिल्ली के बीच यह मैच कांटे की टक्कर वाला होने वाला है।  पिछले 4 मैच में सीएसके 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें