IPL 2021 - दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स , Blitzpools फैंटेसी XI टिप्स
आईपीएले के 25वें मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। केकेआर को अपने पिछले मैच जीत मिली थी तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स को अपने आखिरी मुकाबले में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
केकेआर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स , 25वां मैच, Match Details
- दिन्नांक - 29 अप्रैल, 2021
- समय - शाम 7:30 बजे
- स्थान - नरेंद्र स्टेडियम, अहमदाबाद
केकेआर बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 25वां मैच, मैच प्रीव्यू:
दिल्ली कैपिटल्स - दिल्ली की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है। शिखर धवन के पास ऑरेंज कैप है और आने वाले मैचों में उनसे धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। पिछले मैच में शिमरोन हेटमायर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। दिल्ली की टीम अगले मैच में स्टीव स्मिथ की जगह सैम बिलिंग्स को मौका दे सकते हैं।
दिल्ली के गेंदबाजों बहुत ही शानदार गेंदबाजी की है। अमित मिश्रा और अक्षर पटेल ने अभी तक किफाइती गेंदबाजी की है। कागिसो राबाडा की जगह टीम एनरिक नॉर्खिया को शामिल कर सकती हैं। आवेश खान ने अभी तक सभी को अपनी गेंदबाजी से बेहद प्रभावित किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स -
पिछले मैच में टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने बेहतरीन पारी खेली थी। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत में योगदान दिया था। हालांकि केकेआर को अपने ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल और नितिश राणा पर विचार करना होगा।
प्रसिद्ध कृष्णा ने अभी तक इस सीजन में बेहतरीन बेहतरीन गेंदबाजी की है। पैट कमिंस को भी टीमम के लिए गेंदबाजी से योगदान देना होगा। केकेआर के लिए अभी भी स्पिन गेंदबाजी समस्या है।
केकेआर बनाम दिल्ली कैपिटल्स Head To Head
- कुल मैच - 26
- दिल्ली कैपिटल्स - 12
- केकेआर - 14
केकेआर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स , 25वां मैच, टीम न्यूज -
दिल्ली कैपिटल्स - टीम के सभी खिलाड़ी फिट है और किसी को भी चोट की कोई समस्या नहीं है।
केकआर - टीम के सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध है।
केकेआर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स , 25वां मैच - पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के मैदान पर टॉस जीतकर पहले कोई भी टीम गेंदबाजी करना चाहेगी। दूसरी पारी में यहां बल्लेबाजी थोड़ी आसान होती है।
केकेआर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स , 25वां मैच- संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स - पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ / सैम बिलिंग्स, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, इशांत शर्मा, अवेश खान
कोलकाता नाइट राइडर्स - नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रिसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
केकेआर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स , 25वां मैच Blitzpools फैंटेसी इलेवन
विकेटकीपर - ऋषभ पंत (उपकप्तान), दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज - शिखर धवन, राहुल त्रिपाठी, ईयोन मोर्गन, शिमरोन हेटमायर
ऑलराउंडर - आंद्रे रसल (कप्तान), अक्षऱ पटेल
गेंदबाज - आवेश खान, पैट कमिंस, अमित मिश्रा
Create Your Blitzpools Fantasy XI Now