IPL: कटी हुई उंगली से गेंदबाजी करता है दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज पैट कमिंस, जानें कैसे हुआ हादसा

Updated: Wed, Apr 14 2021 15:08 IST
Image Source: Google

IPL 2021: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। केकेआर ने पैट कमिंस को पिछले सीजन 15 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। कमिंस दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज हैं लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि कमिंस कटी हुई उंगली के साथ गेंदबाजी करते हैं।

बीते दिनों कमिंस ने अपने साथ हुए इस हादसे के बारे में बातचीत करते हुए कहा था, 'जब मैं तीन या चार साल का था, तब मैंने अपनी उंगली खोई थी। दरवाजे के बीच में मेरी उंगली आ गई थी और मेरी उंगली से लगभग एक सेंटीमीटर का हिस्सा कट गया था और तबसे मेरी उंगली ऐसी ही है।'

अपनी तेज गेंदबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों में खौफ भरने वाले कमिंस से जब पूछा गया कि क्या कटी उंगली उनकी गेंदबाजी पर प्रभाव डालती है तब इस सवाल का भी कमिंस ने जवाब दिया। कमिंस ने कहा, 'यह वास्तव में मुझे प्रभावित नहीं करती है क्योंकि अन्य उंगली भी इसी के जितनी लंबी हैं।'

बता दें कि कमिंस गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि केकेआर के लिए उनका पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। कमिंस ने पिछले सीजन 14 मैचों में 12 विकेट लिए थे। वहीं अगर आईपीएल 2021 की बात करें तो कमिंस शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें