IPL 2024: गेंदबाजों और बल्लेबाजों के दम पर हैदराबाद ने चेन्नई को चखाया 6 विकेट से हार का स्वाद
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 18वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और एडेन मार्करम- अभिषेक शर्मा की शानदार पारियों की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। ये हैदराबाद की इस टूर्नामेंट में ये चार मैचों में दूसरी जीत है। वहीं चेन्नई की 4 मैचों में दूसरी हार है। चेन्नई ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में शिवम दुबे की जगह मुकेश चौधरी को खिलाया। हैदराबाद ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में टी नटराजन की जगह ट्रैविस हेड को खिलाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 45(24) रन शिवम दुबे के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए। अजिंक्य रहाणे ने 35(30) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया।
दुबे और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 65 (39) रन की साझेदारी निभाई। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 26(21) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। डेरिल मिचेल ने 11 गेंद में एक चौके की मदद से 13 रन बनाये। चेन्नई आखिरी 8 ओवर में 60 रन ही बना सकी। टी नटराजन, शाहबाज़ अहमद, जयदेव उनादकट, कप्तान पैट कमिंस और भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मैच को 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर और 166 रन बनाकर जीत लिया। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम ने बनाये। उन्होंने 36 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली। ट्रैविस हेड ने 24 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। हेड जब 0 पर थे तो स्लिप में मोईन ने उनका कैच छोड़ दिया था। हैदराबाद ने पावर प्ले के 6 ओवरों में एक विकेट खोकर 78 रन बनाये।
मार्करम और हेड ने दूसरे विकेट के लिए 60 (42) रन की साझेदारी निभाई। अभिषेक और हेड ने पहले विकेट के लिए 46 (17) रन जोड़ते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। शाहबाज़ अहमद ने 19 गेंद में एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मोईन अली ने हासिल किये। एक-एक विकेट दीपक चाहर और महीश तीक्ष्णा ने चटकाए।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा।
चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: मुकेश चौधरी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, समीर रिज़वी।
Also Read: Live Score
हैदराबाद के इम्पैक्ट खिलाड़ी: ट्रैविस हेड, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।