IPL 2024: मल्लिका सागर से हुई बड़ी गलती, RCB को लगा लाखों का चूना

Updated: Wed, Dec 20 2023 14:16 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का ऑक्शन कई खिलाड़ियों के लिए खुशियां लेकर आया तो कुछ के हाथ इस साल भी मायूसी ही लगी। हालांकि, इस साल ऑक्शन के दौरान ना सिर्फ फ्रेंचाईजियों द्वारा बल्कि पहली बार ऑक्शनीर की भूमिका निभाने वाली मल्लिका सागर से भी गलती हो गई। पहली बार ऑक्शन का हिस्सा बनीं मल्लिका से एक बड़ी गलती हो गई जिसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 20 लाख रुपये का नुकसान हो गया।

मल्लिका ने ये गलती तब की जब वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के लिए बोली लगाई जा रही थी। जोसेफ का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था लेकिन आखिर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) ने उन्हें 11.50 करोड़ की भारी कीमत देकर खरीदा। हालांकि, जोसेफ के लिए पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और बाकी टीमें भी मैदान में कूद पड़ी।

 

जब लखनऊ और आरसीबी की टीमें भी जोसेफ के पीछे भागीं तो देखते ही देखते बोली 6.40 करोड़ तक पहुंच गई। यहां पर बोली थोड़ी देर के लिए रुकी और यही वो पल था जब मल्लिका से गलती हो गई। यहां से जब बोली शुरू हुई तो आरसीबी ने एक बार फिर से बोली शुरू की लेकिन मल्लिका को जहां पर 6.60 करोड़ बोलना था उन्होंने गलती से 6.80 करोड़ की बोली लगा दी और इस तरह आरसीबी को 20 लाख का नुकसान हो गया।

आखिरकार आरसीबी ने जोसेफ को 11.50 करोड़ देकर अपनी टीम में खरीदा लेकिन ये 11.50 करोड़ 11.30 करोड़ भी हो सकते थे। मल्लिका की इस गलती के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है लेकिन ये सिर्फ मल्लिका ही नहीं थी जिनसे इस बार ऑक्शन में गलती हुई बल्कि पंजाब किंग्स ने भी एक बहुत बड़ी गलती कर दी।

Also Read: Live Score

दरअसल, हुआ ये कि पंजाब किंग्स की टीम शशांक सिंह नाम के एक 19 वर्षीय क्रिकेटर को अपनी टीम में लेना चाहती थी लेकिन गलती से उन्होंने 32 वर्षीय छत्‍तीसगढ़ के क्रिकेटर शशांक सिंह को खरीद लिया। इस गलती के बाद पंजाब ने इस बोली को वापस लेने की बात कही लेकिन ऐसा नहीं हो सका और छत्तीसगढ़ के शशांक 20 लाख रु में पंजाब में शामिल हो गए। पंजाब की टीम के साथ इस गूगली को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने बवाल काट दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें