IPL 2024: नितीश-हेड और क्लासेन ने कराई SRH की वापसी, RR को दिया 202 रन का लक्ष्य
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) और ट्रैविस हेड (Travis Head) के अर्धशतकों के दम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 201 रन का स्कोर खड़ा किया। क्लासेन ने भी अंत में शानदार पारी खेली। एक समय हैदराबाद का स्कोर पावरप्ले के 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 37 रन था। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन नितीश के बल्ले से निकले। उन्होंने 42 गेंद में 3 चौको और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 30 गेंद में इस सीजन का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया। ट्रैविस हेड ने 44 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 37 गेंद में अर्धशतक जड़ा। पारी की पहली ही गेंद पर रियान पराग ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर हैड का कैच छोड़ दिया था।
रेड्डी और हेड ने तीसरे विकेट के लिए 96 (57) रन की अच्छी साझेदारी निभाई। हेनरिक क्लासेन 19 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद रहे। रेड्डी और क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए तेजी से 70* (32) रन की साझेदारी निभाई जिसकी वजह से स्कोर 200 के पार चला गया। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट आवेश खान ने अपने नाम किये। एक विकेट संदीप शर्मा को मिला।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को यानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।
राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: जोस बटलर, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, तनुश कोटियन।
Also Read: Live Score
हैदराबाद के इम्पैक्ट खिलाड़ी: उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, एडेन मार्करम, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकट।