IPL 2024 के प्लेऑफ का शेड्यूल, 26 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम नहीं यहां होगा फाइनल मैच

Updated: Mon, Mar 25 2024 18:14 IST
Image Source: Google

IPL 2024 Playoff Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 26 मई को खेला जाएगा। एमए चिदंबरम स्टेडियम, जिसे चेपॉक के नाम से नाम से जाना जाता है, वो मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का होम वेन्यू है औस इससे पहले 2011 और 2012 में यहां आईपीएल फाइनल हो चुका है। 

 

चेन्नई में ही 24 मई को दूसरा क्वालिफायर मैच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21 मई को पहला क्वालिफायर और 22 मई को एलिमिनेटर मैच होगा। हमेशा की तरह ही सभी प्लेऑफ मुकाबले शाम को खेले जाएंगे। 

22 फरवरी को आईपीएल ने पहले 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया था, 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक। चुनाव आयोग ने आम चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया था, जिसके चलते पहले कुछ ही मैचों का शेड्यूल जारी किया गया। बता दें कि भारत में आम चुनाव सात चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून तक होंगे। 

आईपीएल शेड्यूल का दूसरा हाफ 8 अप्रैल से शुरू होगा, चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के साथ। फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि चुनाव के बावजूद भी आईपीएल के सभी मैच भारत में आयोजित होंगे। 

Also Read: Live Score

आईपीएळ 2024 की लीग स्टेज में कुल 11 डबल हैडर वाले दिन होंगे। जिसमें से दो पहले हफ्ते में ही हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें