IPL 2024: हार के बाद CSK का हुआ ये हाल, टॉप 4 में पहुंची ये टीमें, डालें पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Updated: Wed, Apr 24 2024 10:15 IST
Image Source: BCCI

IPL 2024 Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मंगलवार (23 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 108) के शतक और शिवम दुबे (66) के अर्धशतक की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। 

इसके जवाब में लखनऊ ने 4 विकेट गवाकर 3 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली। मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 124 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली, इसके अलावा अलावा निकोलस पूरन ने 34 रन बनाए। 

 

पहली बार टॉप 4 से बाहर हुई चेन्नई

लखनऊ के खिलाफ मिली दूसरी हार के बाद चेन्नई इस सीजन पहली बार टॉप 4 से बाहर हो गई है। ऋतुराज की कप्तानी वाली चेन्नई फिसलकर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। आठ मैच में चेन्नई की चौथी हार है और उसका नेट रनरेट +0.415 हो गया है। 

वहीं लखनऊ चौथे नंबर पर पहुंच गई है। आठवें मैच में लखनऊ ने पांचवीं जीत दर्ज की है और उसका नेट रनरेट +0.148 है। 

किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप?  

सबसे ज्यादा रन के लिए ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली के सिर सजी है। कोहली ने अभी तक 7 मैच में 63.17 की औसत से 379 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक औऱ दो अर्धशतक शामिल है। 6 मैच में 324 रन के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रैविस हेड दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

Also Read: Live Score

पर्पल कैप पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह का कब्जा है। बुमराह ने अभी तक 8 मैच में 13 विकेट हासिल किए हैं।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें