IPL 2022 Auction: 3 टीमें जो मेगा ऑक्शन में शाकिब अल हसल को खरीद सकती हैं

Updated: Fri, Feb 11 2022 13:47 IST
Cricket Image for IPL 2022 Auction: 3 टीमें जो मेगा ऑक्शन मे शाकिब अल हसल को खरीद सकती हैं (Image Source: Google)

IPL 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में इस साल बांग्लादेश के स्टार ऑल राउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर भी सभी फ्रेंचाइज़ी की निगाहें रहने वाली है, क्योंकि ये हरफनमौला खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ अपनी गेंदबाज़ी से भी मैच पलटने का दम रखता है। हालांकि शाकिब का पिछला आईपीएल सीज़न कुछ खास यादगार नहीं रहा था, लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी पर कई टीम झोली भरकर पैसा खर्च करने को तैयार नज़र आ सकती है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन फ्रेंचाइज़ी के नाम जो बांग्लादेश के इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने की दौड़ में सबस आगे नज़र आ सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore)

आईपीएल की सबसे पंसदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) इस साल बहुत बड़े बदलाव के साथ नज़र आने वाली है, दरअसल आईपीएल 15 के सीज़न में ना ही विराट कोहली इस टीम की कप्तानी करेंगे और ना ही टीम के स्टार बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। ऐसे में अब टीम को एक मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी की जरूरत हैं, जो कि टीम के लिए बीच के ओवरों में आकर महत्वपूर्ण पारी खेल सके। आरसीबी के लिए शाकिब की गेंदबाज़ी सोने पर सुहागा साबित हो सकती है क्योंकि इस टीम को हमेशा से ही गेंदबाज़ी को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा है। यहीं वज़ह है कि बैंगलौर की टीम इस बांग्लादेशी खिलाड़ी के लिए मेगा ऑक्शन में पैसों का बारिश करती नज़र आ सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

हैदराबाद की टीम ने इस साल केन विलियमसन के साथ-साथ अबदूल समद और उमरन मलीक को रिटेन करने का फैसला किया था। उनकी टीम में डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और राशिद खान जैसे धुरंधर खिलाड़ी थे, लेकिन उन्होंने किसी पर भी दावं नहीं खेला। ऐसे में अब इस टीम की निगाहें अपने मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने पर होंगी। बता दें इस फ्रेंचाइज़ी ने भी शाकिब पर पहले भी दाव खेल रखा था. साल 2018 के ऑक्शन के दौरान उन्होंने इस बांग्लादेश के खिलाड़ी को टीम में शामिल किया था। हाल ही में शाकिब बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपने जलवे बिखेर रहे हैं। ऐसे में अगर सनराइजर्स की टीम एक बार फिर शाकिब के लिए दूसरी टीम के साथ बिडिंग वॉर करती नज़र आती है, तो इसमें बिल्कुल भी हैरत की बात नहीं होगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

केकेआर (KKR) की टीम ने पिछले सीज़न अपने मिडिल ऑर्डर के कारण काफी परेशानियों का सामना किया था, इस टीम की निगाहें ऐसे खिलाड़ी पर होगी जो मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ गेंदबाज़ी भी कर सके और टीम के लिए महत्वपूर्ण रोल अदा कर पाए। केकेआर की टीम के लिए शाकिब अल हसन ने ये काम करके दिखाया है, बता दें कि इस फ्रेंचाइज़ी के लिए बांग्लादेश का ये हरफनमौला खिलाड़ी पहले भी खेल चुका है और कोकलाता के लिए उन्होंने एक लचीले खिलाड़ी की तरह प्रदर्शन भी करके दिखाया था। शाकिब उनकी जरूरत के अनुसार बल्लेबाज़ी क्रम में किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, वहीं बॉलिंग के अलावा फिल्डिंग करते हुए भी अपने जलवे बिखेर सकते हैं। ऐसे में दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी केकेआर की टीम अपने इस पुराने हीरे को दुबारा पाने की भरपूर कोशिश करती नज़र आ सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें