इस महीने होगी आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

Updated: Thu, Sep 26 2019 15:55 IST
Twitter

26 सितंबर,नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन को शुरू होने में अभी 7 महीने का समय बाकी है। लेकिन इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। टीमें कई खिलाड़ियों की अदला-बदली कर रही और साथ ही सपोर्ट स्टाफ में भी बदलाव कर रही हैं।

 

 आईपीएल 2020 की शुरूआत अप्रैल मे होगी लेकिन इस सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इस साल दिसंबर में ही हो सकती है। 

मुंबई मिरर की खबर के अनुसार आईपीएल अधिकारियों ने फैसला लिया है कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी दिसंबर में नीलामी की प्रकिया हो। हालांकि अभी इसकी डेट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। 

बता दें वनडे वर्ल्ड कप के चलते आईपीएल 2019 की शुरूआत करीब 15 दिन पहले हुई थी। इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी का समय दिसंबर में रखा गया था। 2020 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में वर्ल्ड टी-20 खेला जाना है, जिसकी शुरूआत अक्टूबर के महीने में होगी। इसके चलते आईपीएल 2020 की शुरूआत अप्रैल के पहले हफ्ते से ही होगी।

अगले सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ,सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब को भी अपना नया हेड कोच चुनना है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने खिलाड़ियों की अदला-बदली की है।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें