ग्लेन मैक्सवेल को टी-20 वर्ल्ड कप होने की कम उम्मीद,बोले IPL बिना दर्शकों के हो सकता है

Updated: Mon, Apr 13 2020 10:54 IST
IANS

मेलबर्न, 13 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि दर्शकों से खाली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन का कराया जा सकता है, लेकिन आगामी टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता। मैक्सवेल ने एबीसी ग्रैंडस्टैंड से कहा, " हमारे लिए दर्शकों का जुटाना मुश्किल होगा। मुझे लगता है कि अगर आईपीएल आयोजित होता है तो इसमें दर्शकों के बिना शायद चल जायेगा, लेकिन मैं बिना दर्शकों के टी 20 वर्ल्ड कप को सफल होते नहीं देख रहा।"

उन्होंने कहा, "हमारे लिए स्टेडियम में दर्शकों के बिना वर्ल्ड कप के आयोजन को सही ठहराना मुश्किल होगा। इसलिए मुझे निकट भविष्य में इसके आयोजन की संभावना नहीं दिखती। हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।"

कोरोनावायास के कारण आईपीएल को 14 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। वहीं, टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस अक्टूबर-नबंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें