भारतीय उपमहाद्वीप में सफलता के पीछे आईपीएल : फाफ डु प्लेसिस

Updated: Thu, Jul 02 2015 06:27 IST

2 जुलाई (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका की टी-ट्वंटी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पिछले कुछ सालों में भारतीय उपमहाद्वीप में साउथ अफ्रीका की टीम को मिली कामयाबी का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया है। डु प्लेसिस ने कहा है की आईपीएल उनके लिए काफी मददगार साबित हुआ है। 5 जुलाई से चालू हो रहे बांग्लादेश के दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम दो टी-ट्वंटी इंटरनेशनल मैच, तीन वन डे औऱ 2 टेस्ट मैच खेलेगी। 

अगर पिछले 5 साल का रिकॉर्ड देखा जे तो साउथ अफ्रीका की टीम ने 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उसे तीन में जीत मिली हैं। इसके अलावा 28 वन डे मैचों में 16 और 17 टी-ट्वंटी मैचों में 11 में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल करी है। 

एक मशहूर वेबसाइट ने डु प्लेसिस के हवाले से कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप में साउथ अफ्रीका की टीम को मिला सफलता के पीछे आईपीएल सबसे बड़ा कारण रहा। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने का बहुत लुत्फ उठाया है और पिछले आठ सीजन में दमदार प्रदर्शन भी किया है। 

(एजेंसी की मदद से)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें