आईपीएल के सीईओ सुंदर रमन ने इस्तीफा दिया

Updated: Tue, Nov 03 2015 07:50 IST

नई दिल्ली, 3 नवंबर | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर रमन ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सुंदर रमन आईपीएल की शुरुआत से ही इससे जुड़े रहे हैं। ललित मोदी जब आईपीएल चेयनमैन थे, तब सुंदर रमन उनके सबसे करीबी अधिकारी थे और उनके आईपीएल से बाहर होने के बाद सुंदर रमन ने एन. श्रीनिवासन के करीबी के तौर पर लीग में काम किया।

रमन ने सोमवार को बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। आईपीएल-2013 से जुड़े स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में सुंदर रमन के खिलाफ भी जांच चल रही है। इस सम्बंध में सुंदर रमन को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित लोढ़ा समिति के सामने 15 नवम्बर को पेश होना था। 

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें