27 हजार करोड़ है IPL की ब्रांड वैल्यू, BCCI की रिर्पोट से हुआ खुलासा

Updated: Fri, Sep 23 2016 10:26 IST

23 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट वर्ल्ड की सबसे महंगी और बड़ी लीग आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की ब्रांड वैल्यू का खुलासा किया है। बीसीसीआई ने अपनी 2015-16 की वार्षिक रिर्पोट में क्रिकेट के इस सबसे बड़े ब्रांड की वैल्यू तकरीबन 27000 करोड़ बताई है। इसकी गणना मूल्यांकन फर्म डफ एंड फेल्प्स ने की है। 

यह भी पढें: 360 क्रिकेटर एबी डी विलियर्स को लेकर आई बहुत बुरी खबर

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा “ आईपीएल दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही लीग है और इसने घरेलू खेल का परिदृश्य बदल दिया है। नंबर्स गवाह है कि आईपीएल ने नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं औऱ बीसीसीआई को इस बात पर बेहद गर्व है। 

यह भी पढ़ें: युवराज और गंभीर से धोनी की दुश्मनी पर हुआ सनसनीखेज खुलासा

बीसीसीआई ने दावा किया है कि आईपीएल 2016 को इंटरनेट 100 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया। यहीं नहीं साल 2014 से लेकर 2016 के बीच ट्विटर पर इसके फॉलोअर्स में 300 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जिसने इसे सोशल मीडिया पर सबसे तेजी से बढ़ रही स्पोर्टिंग लीग बना दिया है। 

रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (300 प्रतिशत) मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (204प्रतिशत) से ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें