चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए बुरी खबर, मैच से पहले ही आई इस विवाद की आंच

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
IPL matches in line of fire amid TN Cauvery protests ()

चेन्नई, 6 अप्रैल (CRICKETNMORE)| तमिलनाडु में कावेरी नदी जल विवाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) तक जा पहुंचा है और राज्य की राजनीतिक पार्टियों ने इसके मैचों के आयोजन पर सवाल उठाए हैं। राज्य की अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) पार्टीे के नेता टीटीवी दिनाकरन ने लोगों से मैचों की अनदेखी करने की अपील की है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) के नेता एम.के. स्टालिन ने कहा है कि वह आईपीएल मैचों के आयोजन के खिलाफ नहीं हैं लेकिन आयोजकों को लोगों की समस्याओं को समझना चाहिए और उसके हिसाब से कदम उठाना चाहिए।

चेन्नई में 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच खेला जाना है। 

विदुतलाई चिरुथइगल काची (वीसीके) प्रमुख थोल थिरुमावासन ने तमिलनाडु में आईपीएल मैच पर पाबंदी लगाने की मांगी की है।

गौरतलब है कि 16 फरवरी को उच्चतम न्यायालय ने कावेरी नदी के जल के बंटवारे में तमिलनाडु के हिस्से का पानी घटा दिया और कर्नाटक का हिस्सा बढ़ा दिया था। तभी से इसे लेकर तमिलनाडु में विरोध जारी है। 

इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने 16 फरवरी के आदेश के छह हफ्ते के अंदर कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के गठन के लिए कहा था। इसका गठन नहीं हुआ और केंद्र ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर इस बोर्ड को लेकर कुछ स्पष्टीकरण मांगा है। तमिलनाडु के राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन केंद्र पर कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड बनाने का दबाव डाल रहे हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें