आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी त्रिकोणीय सीरीज के लिए तैयार

Updated: Mon, Dec 14 2020 11:50 IST

जॉर्जटाउन (गयाना), 2 जून | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस ने आश्वासन देते हुए कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल कर लौटे टीम के खिलाड़ी शुक्रवार से शुरू हो रही त्रिकोणीय सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। समाचार एजेंसी के मुताबिक, कप्तान जेसन होल्डर, केरन पोलार्ड, कार्लोस ब्राथवेट, सुनील नरेन हाल ही में आईपीएल में खेल कर लौटे हैं और टीम के साथ जुड़े हैं। सिमंस ने कहा कि लंबे टूर्नामेंट और भारत और वेस्टइंडीज के बीच के लंबे सफर के बाद भी खिलाड़ियों में अच्छी ऊर्जा है।

सिमंस ने बुधवार को कहा, "खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। मैं आपको यह नहीं बता सकता कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। यह फिजियो और चिकित्सकों का काम है, लेकिन खिलाड़ी मैदान पर उतरने को तैयार हैं।" इन चारों खिलाड़ियों में से सभी की निगाहें नरेन पर होंगी जो अपने बदले हुए गेंदबाजी एक्शन के साथ पहली बार वेस्टइंडीज की टीम के लिए गेंदबाजी करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नरेन को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को दोषी पाते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया था और गेंदबाजी एक्शन में सुधार करने की बात कही थी।

सिमंस ने कहा कि नरेन के अलावा बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सुलेमन बेन और ऑफ स्पिनर एशले नर्स आने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा, "नरेन वेस्टइंडीज टीम का अहम हिस्सा हैं। वह बेन और नर्स की तरह मध्य के ओवरों में टीम के लिए विकेट निकाल सकते हैं और यही हमें चाहिए।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें