ईरानी कप में साहा और पुजारा ने बनाया खास रिकॉर्ड

Updated: Mon, Jan 23 2017 19:39 IST

मुंबई, 23 जनवरी । चोट से वापसी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिामान साहा (नाबाद 123) ने कप्तान चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 83) के साथ मिलकर ईरानी कप में गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन शेष भारत की टीम को जीत मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। शेष भारत को जीतने के लिए 379 का लक्ष्य मिला है। चौथे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक शेष भारत की टीम ने चार विकेट खोकर 266 रन बना लिए है और उसे जीत के लिए 113 रनों की जरूरत है जबकि उसके छह विकेट बाकी हैं। 

चौथे दिन गुजरात ने अपनी पारी आठ विकेट पर 227 रनों से शुरू की। 19 रनों का इजाफा कर गुजरात की टीम पवेलियन लौट गई। उसकी तरफ से ध्रुव रावल और चिराग गांधी ने 73 और 70 रनों की पारियां खेलीं। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेष भारत की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 63 रनों के कुल योग पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे। अखिल हेरवाडकर (20), अभिनव मुकुंद (19), करुण नायर (7) और मनोज तिवारी (7) पवेलियन लौट गए थे। VIDEO: लाइव मैच में युवराज हुए खतरनाक बाउंसर के शिकार, दर्द देखकर कोहली भी डरे

यहां से साहा और कप्तान पुजारा ने टीम को संकट से उबारते हुए पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इस जोड़ी ने 59.4 ओवरों में 3.40 की औसत से रन जोड़े। साहा ने अपनी पारी में 214 गेंदों में 16 चौके और तीन छक्के लगाए हैं। वहीं पुजारा ने अभी तक 181 गेंदों का समाना करते हुए 10 चौके लगा चुके हैें। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें