इरफान पठान की क्रिकेट में वापसी, मुश्ताक अली टूर्नामेंट में बड़ौदा टीम की संभालेगेंं कप्तानी
29 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज में से एक रहे इरफान पठान एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर दिखने वाले है। घरेलू टूर्नामेंट में मुश्ताक अली ट्रॉफी में इरफान पठान बड़ौदरा टीम की कप्तानी संभालते हुए दिखाई देगें। BREAKING: दूसरे टी- 20 में केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत की टीम में हो सकती है वापसी
मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज 29 जनवरी से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में 28 टीम शामिल है। यह टी- 20 टूर्नामेंट में 29 जनवरी से 6 फरवरी के बीच खेला जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले साल मुश्ताक अली टूर्नामेंट में इरफान पठान ने 17 विकेट लेकर इस टी- 20 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे। मुंबई में अंडर-19 क्रिकेट टीम प्रशिक्षक राजेश सावंत की रहस्मयी मौत, क्रिकेट जगत शौकाकुल
टूर्नामेंट के लिए बडौदा की टीम इस प्रकार है..
सैयद मुश्ताक अली टी 20 कप के लिए बड़ौदा 15 सदस्यीय टीम: इरफान पठान (कप्तान), दीपक हुड्डा (उप कप्तान), मिटेंन शाह (विकेटकीपर), यूसुफ पठान, मुनाफ पटेल, मोनिल पटेल, विष्णु सोलंकी, स्वप्निल सिंह, अभिजीत करंबेलकर, केदार देवधर, आदित्य वाघमोडे, शोएब ताई, बबसफी खान पठान, ऋषि रोते और मुर्तुजा वहोरा
बडौदा ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में मध्यप्रदेश को 53 रन से रहा दिया है। इरफान पठान ने पहले तो 12 गेंद पर शानदार 27 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी से 4 विकेट लेकर बड़ौदा को आसानी से मैच जीता दिया।