सुरेश रैना के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का ये खिलाड़ी भी IPL 2020 से नाम वापस ले सकता है: रिर्पोट

Updated: Mon, Aug 31 2020 17:15 IST
Google Search

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पहले  दीपक चाहर और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सहित 13 सदस्यों को कोरोना हो गया और फिर टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है।

इनसाइडस्पोर्ट में एक रिपोर्ट के अनुसार सुरेश रैना के बाद टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस लेने के बारे में सोच रहे है। हरभजन ना तो चेन्नई में आयोजित अभ्यास कैम्प में टीम के साथ थे और नाहिं वो दुबई में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े है।

कहा जा रहा है कि हरभजन सिंह इस मंगलवार को दुबई के रवाना होने वाले थे लेकिन टीम के सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने से वो चिंतित और थोड़े घबरा गए है। वो या तो काफी देर से दुबई जाएंगे या फिर इस बार आईपीएल से दूरी बना लेंगे।

पहले ही सुरेश रैना से वर्ल्ड क्लास टी-20 बल्लेबाज के जाने से टीम को बड़ा झटका लगा और ऐसे में अगर अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह भी अपना नाम वापस लेते है तो चेन्नई को आगे टूर्नामेंट में परेशानी हो सकती है। एक तो दूसरे टीमों के मुकाबले देर से अभ्यास और उसके बाद सुरेश रैना और हरभजन जैसे दिग्गज का जाना धोनी के लिए बड़ी परेशानी खड़ा कर सकता है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें