10 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जहीर खान चोटिल होकर आईपीएल 2018 से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान के इश युवा गेंदबाज की जगह राजस्थान ने न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी को टीम में शामिल किया है। राजस्थान ने जनवरी में हुई नीलामी में जहीर को 50 लाख रुपए में खरीदा था।
Advertisement
सोढ़ी ने 26 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7.43 की शानदार इकोनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 36 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा सोढ़ी के पास भारत में गेंदबाजी करने का भी अच्छा अनुभव है।
उन्होंने साल 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
सोढ़ी को आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम में नहीं खरीदा था, जबकि वह उस समय रैकिंग नें नंबर 1 गेंदबाज थे।