Ishan Kishan Record: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने शनिवार, 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में 43 गेंदों पर 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कुछ बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
तोड़ा हसन नवाज़ का रिकॉर्ड: इस मुकाबले में ईशान किशन ने 42 गेंदों पर 6 चौके और 10 छक्के ठोकते हुए अपना शतक पूरा किया जिसके साथ ही अब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जान लें कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ी हसन नवाज़ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये कारनामा किया है, जिन्होंने साल 2025 में ऑकलैंड टी20 मैच में 44 गेंदों पर कीवी टीम के सामने शतक जड़ा था।
इसके अलावा, ये भी जान लीजिए कि ईशान किशन भारत के लिए पांचवें सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनसे ऊपर इस लिस्ट में रोहित शर्मा (35 बॉल में टी20 सेंचुरी), अभिषेक शर्मा (37 बॉल में टी20 सेंचुरी), संजू सैमसन (40 गेंदों में टी20 सेंचुरी) और तिलक वर्मा (41 गेंदों में टी20 सेंचुरी) जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
बताते चलें कि 27 वर्षीय ईशान किशन ने टी20 फॉर्मेट में अपने करियर का सातवां शतक ठोका है और अब वो बतौर भारतीय संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा टी20 शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जान लें कि ईशान किशन के टी20 इंटरनेशनल करियर का ये पहला शतक भी है और वो टी20I में अपने 1000 रन भी पूरे कर चुके हैं।।
तिरुवनंतपुरम टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने ईशान किशन (43 गेंदों पर 103 रन), सूर्यकुमार यादव (30 गेंदों पर 63 रन), हार्दिक पांड्या (17 गेंदों पर 42 रन), और अभिषेक शर्मा (16 गेंदों पर 30 रन) की तूफानी पारियों के दम पर न्यूजीलैंड के सामने 272 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि न्यूजीलैंड की टीम यहां से वापसी कर पाता है या नहीं।
ऐसी है दोनों टीमें
भारतीय प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), फिन एलन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, बेवन जैकब्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।