WATCH: टीम इंडिया में वापसी पर ईशान किशन ने जाहिर की खुशी, T20 World Cup 2026 स्क्वॉड में जगह मिलने पर दिया रिएक्शन
करीब दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले ईशान किशन की खुशी साफ नजर आई। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किए जाने के बाद ईशान ने खुलकर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने चयनकर्ताओं का भरोसा जीता।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने दो साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर ली है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार (20 दिसंबर) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया, जिसमें ईशान किशन का नाम भी शामिल है। स्क्वॉड में वापसी के बाद ईशान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पल उनके लिए बेहद खास है।
ईशान किशन ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “मैं बहुत खुश हूं। जैसे ही मुझे इस खबर के बारे में पता चला, दिल से खुशी महसूस हुई।” इस दौरान उनसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने पर भी सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि झारखंड ने पहली बार ये टूर्नामेंट जीता है। पूरी टीम ने इस टूर्नामेंट के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद यह वापसी ईशान के लिए किसी इनाम से कम नहीं है।
दरअसल, ईशान किशन ने हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने झारखंड की कप्तानी करते हुए टीम को पहली बार खिताब दिलाया। इस टूर्नामेंट में ईशान ने 10 पारियों में 517 रन बनाए, उनका औसत 57.44 और स्ट्राइक रेट 197.33 रहा। वहीं, फाइनल में हरियाणा के खिलाफ 49 गेंदों में 101 रनों की तूफानी पारी भी खेली थी।
भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने ईशान किशन के चयन और शुभमन गिल को बाहर रखने पर भी सफाई दी। अगरकर के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट एक ऐसे विकेटकीपर की तलाश में था जो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सके और अलग-अलग कॉम्बिनेशन बनाए जा सकें। ईशान इस भूमिका में पूरी तरह फिट बैठते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
अगरकर ने यह भी कहा कि ईशान की वापसी उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए की गई है। उन्होंने पहले भी भारत के लिए खेला है और टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का विकल्प टीम को मजबूती देता है। अब देखने वाली बात होगी कि ईशान किशन इस मौके को कितना भुना पाते हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया के लिए कितना बड़ा रोल निभाते हैं।