हंगामा बरपाने के बाद दिल्ली रणजी टीम में शामिल किए गए इशांत शर्मा

Updated: Fri, Sep 25 2015 05:27 IST

नई दिल्ली, 24 सितम्बर| काफी हो हंगामे के बाद आखिरकार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को दिल्ली की रणजी टीम में शामिल कर लिया गया। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने तत्काल प्रभाव से इशांत को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया।

डीडीसीए के खेल सचिव सुनील देव ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, "इशांत ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे मैच से अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है, लेकिन हमने उन्हें तत्काल टीम में शामिल कर लिया है।"

इशांत एक से चार अक्टूबर के बीच राजस्थान के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी के दिल्ली के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन वह दिल्ली के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

दिल्ली आठ से 11 अक्टूबर के बीच घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र का अपना दूसरा मैच खेलेगी। डीडीसीए के मुख्य चयनकर्ता विनय लांबा ने इससे पहले बुधवार को कहा था कि फोन कॉल और मैसेज का जवाब न देने के कारण इशांत को दिल्ली टीम से बाहर रखा गया है।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें