इशांत पर 'दुर्व्यवहार' के कारण लगा जुर्माना

Updated: Sun, Aug 23 2015 14:49 IST

कोलंबो, 23 अगस्त -| श्रीलंका के साथ पी. सारा ओवल में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंकाई बल्लेबाजों को उकसाने के दोषी पाए गए भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पर मैच शुल्क के 65 फीसदी का जुर्माना लगाया गया। इशांत पर आईसीसी की आचार संहिता की श्रेणी-1 की धारा 2.1.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।

आईसीसी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "इशांत ने जब पहली बार लाहिरू थिरिमान्ने के आउट होने पर उन्हें उकसाया तो उन पर मैच फीस के 15 फीसदी का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद जब उन्होंने दिनेश चांडिमल के खिलाफ भी गलत व्यवहार किया तो उन पर मैच शुल्क के 50 फीसदी का जुर्माना और लगा दिया गया।"

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने चौथी पारी में 413 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 72 रन बना लिए हैं।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें