ब्रेकिंग: 2 पूर्व महान कप्तानों ने धोनी को वनडे और टी- 20 की कप्तानी से हटाए जाने की करी वकालत

Updated: Mon, Dec 07 2020 19:15 IST

15 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टी- 20 मैच की सीरीज खेलने के लिए भारत के टी- 20 कप्तान धोनी फिर से एक बार इंडियन जर्सी में दिखेगें। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को धोनी की कप्तानी और बल्लेबाजी देखने का एक और मौका मिलेगा। वेस्टइंडीज के कप्तान ने कोहली को लताड़ा

लेकिन काफी दिनों से इस बात को लेकर चर्चा जोरो से है क्या धोनी वर्ल्ड कप 2019 तक भारत के वनडे और टी- 20 टीम के कप्तान बने रहेंगे। इसका जबाव अभी तक क्रिकेट प्रेमी तलाश रहे हैं। जब कभी भी धोनी की कप्तानी को लेकर बहस होती है तो क्रिकेट पंडित हो या फिर क्रिकेट दिग्गज अपने बयान देने आगे आते हैं। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

ऐसे में भारत के 2 महान कप्तान सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने धोनी के बारे में इस बात को लेकर बयान दिया है कि धोनी को कब क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए।

अजहर का बयान

अजहर ने धोनी के बारे में कहा कि माही कब क्रिकेट से अलग हो यह उनका अपना निर्णय होना चाहिए। धोनी को खुद देखना होगा कि क्या वो फिट हैं और क्रिकेट को खेलने के लिए उनका शरीर क्या कह रहा है। हमें धोनी को खुद सोचने का मौका देना चाहिए आखिरकार धोनी ने भारतीय क्रिकेट को बहुत रोमांचक पल के साथ गर्व का मौका दिया है।

इसके अलावा आपको बता दें कि एक और महान कप्तान सौरव गांगुली अजहर से जुदा सोचते हैं, कुछ दिनो पहले गांगली ने कहा था कि ‘ भारतीय चयनकर्ताओं को इसके बारे में सोचना होगा कि धोनी की कप्तानी में भारत वर्ल्ड कप 2019 में भाग ले या फिर नहीं। और अगर नहीं तो अब समय आ गया है कि जल्द से जल्द चयनकर्ता भविष्य को देखते हुए नए कप्तान की खोज शुरु कर दें। गांगुली ने ये भी कहा था कि धोनी एक महान कप्तान रहे हैं और यदि बीसीसीआई धोनी को वर्ल्ड कप 2019 में कप्तान के तौर पर नियुक्त करता है तो मुझे हैरानी होगी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें