पूरी तरह से गेल का दिन था: इयान मोर्गन

Updated: Thu, Mar 17 2016 15:27 IST

मुंबई, 17 मार्च | इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने वेस्टइंडीज के बेहतरीन बल्लेबाज क्रिस गेल की तारीफ की। गेल ने बुधवार को टी-20 विश्व कप में ग्रुप-1 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद पारी खेलते हुए शतक बनाया। बेहतरीन बल्लेबाज गेल के इस शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवरों में छह विकेट गवांकर वेस्टइंडीज के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज ने गेल की बदौलत 18.1 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के बाद वानखेड़े स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में मोर्गन ने कहा, "हां, गेल ने वही किया, जो वह करते हैं। उन्होंने आज (बुधवार) काफी बेहतरीन तरीके से खेला। मुझे लगता है कि हम अपने कौशल का इस्तेमाल करके काफी अच्छा कर सकते थे, लेकिन गेल ने हमें इसका अवसर नहीं दिया।"

मोर्गन ने आगे कहा, "हमने गेल के खिलाफ पहले भी खेला है और तब स्थिति हमारे पक्ष में भी रही, लेकिन आज (बुधवार) का दिन उनके नाम था।" इंग्लैंड के कप्तान से जब गेल को रोकने के लिए योजनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "गेल को रोकने के लिए काफी सारी योजनाएं हैं। हालांकि, उन जैसे बल्लेबाज का सामना करना काफी मुश्किल है।" वर्ल्ड टी-20  में शुक्रवार को इंग्लैंड का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें