अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) दुनियाभर में अपनी फिरकी के लिए जाने जाते है, आज कल राशिद बिग बैश लीग(BBL) में अपनी गेंदबाजी से जलवे बिखेर रहे हैं, लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने पापा को याद करते हुए सोशल मीडिया पर काफी भावुक ट्वीट शेयर किया है।
अफगानिस्तान के इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा की "तीन साल हो गए पापा आप हमें छोड़कर चले गए। मुझे पता है कि हर किसी को एक दिन मरना होता है और ये लाइफ का कड़वा सच है, लेकिन मैं खुद को कंफर्ट नहीं कर सकता। मेरी आंखों में आंसू आ जाते है, जब मैं सोचता हूं कि आप हमेशा के लिए चले गए हो।
दरअसल राशिद खान अपने पिता के बहुत करीबी थे और उन्हें बहुत प्यार करते थे। उनके पिता का आज से तीन साल पहले स्वर्गवास हो गया था। आज उन्हें इस दुनिया से गए हुए तीन साल पूरे हो चुके हैं। यहीं वजह है कि राशिद आज अपनी भावनाओं का रोक नहीं सके और उन्होंने ये इमोशनल ट्वीट किया।
जानकारी के लिए बता दें कि राशिद इस समय एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए बिग बैश लीग खेल रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक खेले गए 6 मैचों में 7.12 की इकोनॉमी से 10 विकेट चटकाए हैं। हालांकि एडिलेड की टीम अब तक टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाई है, टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से टीम सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर सकी है।