WATCH: 21 साल के लड़के ने मचाया धमाल, स्टेडियम के बाहर पहुंचाई गेंद
बिग बैश लीग 2023 के दूसरे मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स का सामना मेलबर्न रेनेगेड्स हो रहा है। इस मैच का नतीजा कुछ भी हो लेकिन एक खिलाड़ी ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से जमकर लाइमलाइट लूटी और इस खिलाड़ी का नाम है जेक फ्रेजर-मैक्गर्क। 21 साल के इस खिलाड़ी ने कुछ महीने पहले सिर्फ 29 गेंदों में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरीं थी और अब उन्होंने बीबीएल के इस सीजन के अपने पहले ही मैच में ऐसी बल्लेबाजी की है जिसने फैंस को अपनी कुर्सियों से उठने पर मज़बूर कर दिया।
सिक्सर्स ने ये मैच जीतने के लिए रेनेगेड्स के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन रेनेगेड्स ने 39 के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन तभी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने ऐसा गदर मचाया कि हर कोई देखता रह गया। मैक्गर्क अपने अर्धशतक से चूक गए लेकिन 24 गेंदों में खेली गई 48 रनों की इस पारी ने दुनिया को ये बता दिया कि ये खिलाड़ी लंबी रेस का घोड़ा है।
मैक्गर्क ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 3 लंबे छक्के लगाए। इन 3 छक्कों में से एक छक्का तो इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। मैक्गर्क के बल्ले से ये निकला शॉट इतना प्यारा था कि हर कोई बस देखता ही रह गया। आप इस लंबे छक्के को नीचे देख सकते हैं।
मैक्गर्क 48 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उन्होंने अपनी टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। आपको बता दें कि साउथ ऑस्ट्रेलिया के इस 21 साल के युवा बल्लेबाज ने कुछ महीने पहले एबी डिविलियर्स का सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। मैक्गर्क ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ते हुए तस्मानिया के खिलाफ वनडे मैच में महज 29 गेंद में सेंचुरी लगाई। उनकी इस पारी के साथ ही डी विलियर्स का रिकॉर्ड धराशायी हो गया।
Also Read: Live Score
मैक्गर्क ने पहले सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अगली 11 गेंदों में 50 रन बनाकर 29 गेंदों में शतक जड़ दिया। इससे पहले लिस्ट ए मैचों में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डी विलियर्स के नाम था। उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल वनडे में 31 गेंदों में शतक लगाया था।