Jalaj Saxena: टीम इंडिया के लिए आजतक नहीं खेल पाए, अब रणजी ट्रॉफी में बना दिया बड़ा अनोखा रिकॉर्ड

Updated: Fri, Jan 31 2025 14:16 IST
Image Source: Twitter

Jalaj Saxena Record: घरेलू क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर ने शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में स्पोर्ट्स हब इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बिहार के खिलाफ खेले जा रहे केरल के रणजी ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। 

केरल ने 351 रन का स्कोर बनाया, सक्सेना ने बिहार के कमजोर मध्यक्रम को ध्वस्त करते हुए केवल सात ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट चटकाए। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह 31वीं बार है जब उन्होंने पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। टूर्नामेंट के इतिहास में चार गेंदबाजों ने ही उनसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। 

हालांकि यह पहली बार है जब सक्सेना का बिहार के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। बिहार 19वीं विपक्षी टीम बन गई जिसके खिलाफ मध्य प्रदेश में जन्मे सक्सेना ने पारी में पांच विकेट लिए हैं। 38 साल के सक्सेना रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ पारी में पांच विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज पकंज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में 18 टीमों के खिलाफ पारी में पांच विकेट लिए थे। 

इस पारी के बाद सक्सेना के टूर्नामेंट में 416 विकेट हो गए हैं औऱ वह रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से नौंवे नंबर पर पहुंच गए हैं। 
इस सीज़न की शुरुआत में, सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी में 6000 रन और 400 विकेट पूरे करने का कारनामा किया था। यह रिकॉर्ड बनाने वाले वह  एकमात्र अनकैप्ड भारतीय

ऑलराउंडर बने । सक्सेना ने 2005 में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए फर्स्ट क्लास करियर की शुरूआत की थी। 2016-17 सीज़न में केरल में जाने से पहले मध्य प्रदेश के के लिए कुल 159 विकेट और 4041 रन बनाए। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर तब से केरल के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं, उनसे आगे केवल केएन अनंथापद्मनाभन (310) हैं।

रणजी ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा टीमों के खिलाफ पारी में पांच विकेट

19 – जलज सक्सेना

18 – पंकज सिंह

16 – सुनील जोशी

16 – आर विनय कुमार

16 – शाहबाज़ नदीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

16 – आदित्य सरवटे
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें