एंडरसन की सलाह ब्रॉड के लिए रामबाण
डरबन, 26 दिसम्बर | चोटिल जेम्स एंडरसन की गैर मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों में होगी। एंडरसन दाहिनी पिंडली में चोट के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। लेकिन वह मैदान के बाहर से उपयोगी सुझाव देते रहेंगे।
ब्रॉड ने शुक्रवार को कहा, " एंडरसन ने पहले ही अपने आप को टीम का सहायक गेंदबाजी कोच घोषित कर दिया है। वह अपने अनुभव हमसे साझा करने के लिए उत्सुक हैं। हमने पिछले छह साल में यहां का दौरा नहीं किया है और मैं नहीं जानता कि उनकी याद्दाश्त कितनी अच्छी है।"
उन्होंने कहा , "जिम्मी ने कहा कि जब वह एशेज टेस्ट से बाहर हुए थे तो उन्होंने खेल को दूसरे नजरिए से देखा था। इसलिए उनका अनुभव हमारे काम आ सकता है।" एंडरसन जब एशेज टेस्ट से बाहर हुए थे तब ब्रॉड ने गेंदबाजी आक्रमण को संभालते हुए मैच में आठ विकेट लिए थे।
एजेंसी