विराट एंड कंपनी के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने रच लिया है चक्रव्यूह, जानिए इंग्लैंड का 'सीक्रेट प्लान'

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
google search

4 जून। लीड्स में खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को तहस- नहस कर दिया। एक तरफ जहां पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 174 रन पर ऑलआउट हो गई तो वहीं दूसरी पारी में केवल 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने कहर बरपाती गेंद से विरोधी पाकिस्तानी बल्लेबाजी की नाक में दम कर दिया।

तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस टेस्ट मैच में 6 विकेट चटकाए तो वहीं जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट चटकाए यानि दोनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर कुल 11 विकेट पाकिस्तान के उखाड़े।

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

भारत के विराट कोहली को अब बचने की जरूरत

 

गौरतलब है कि जुलाई में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने है। ऐसे में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर स्विंग गेंदबाजी से हमला कर बल्लेबाजी क्रम को बिखेरने की भरपूर कोशिश करेंगे।

ऐसे में विराट कोहली के लिए खतरा है। भले ही विराट कोहली दुनिया में इस समय सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं लेकिन इंग्लैंड की धरती पर उनका रिकॉर्ड कोई खास नहीं रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड गेंदबाजों के इस चक्रव्यूह से कोहली कैसे निकलते हैं। 

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को 4 दफा शिकार बन चुके हैं। इंग्लैंड की धरती पर विराट कोहली ने अबतक केवल 5 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 134 रन सिर्फ 13.40 की औसत के साथ बनाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें