जेम्स एंडरसन हुए सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के खिलाफ धर्मशाला के एसपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टॉस के साथ दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। पहले टेस्ट में मौका ना मिलने के बाद यह इस सीरीज में एंडरसन का लगातार चौथा टेस्ट मैच है।
भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट
एंडरसन का भारत में यह 17वां टेस्ट मैच है, जो कि भारत में किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा मुकाबले हैं। वह बतौर विदेशी खिलाड़ी एक देश में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने यूनिस खान औऱ राहुल द्रविड़ की बराबरी की है। यूनिस ने श्रीलंका में और द्रविड़ ने वेस्टइंडीज में 17-17 मैच खेले हैं।
वेन्यू का अर्धशतक
धर्मशाला 50वां स्टेडियम है जहां एंडरसन टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वह इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 50 या उससे ज्यादा स्टेडियम में टेस्ट मैच खेले हैं। इंग्लैंड के लिए रूट पहले इस लिस्ट में शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 59 अलग-अलग स्टेडियम में टेस्ट मैच खेले हैं।
400 इंटरनेशनल मैच
एंडरसन के इंटरनेशनल करियर का यह 400वां मैच है औऱ इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर हैं। 379 मैच के साथ पूर्व क्रिकेटर इयोन मोर्गन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
Also Read: Live Score
मौजूदा सीरीज में एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं। बता दें कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट दरकार है।
गौरतलब है कि पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ। ओली रॉबिन्सन की जगह मार्क वुड की वापसी हुई है। भारत के लिए चोटिल रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल ने डेब्यू किया है। वहीं आकाशदीप की जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।