जेम्स एंडरसन ने ICC टेस्ट रैकिंग में रचा इतिहास, 38 साल बाद इंग्लैंड के लिए किया ये बड़ा कारनामा

Updated: Mon, Aug 13 2018 17:54 IST
Twitter

13 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मिली पारी और 159 रनों की शानदार जीत में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने महत्वपूर्ण रोल निभाया।  दुनिया के नंबर टेस्ट गेंदबाज एंडरसन ने इस मुकाबले में दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट हासिल किए। पहली पारी में उन्होंने 20 रन देकर 5 विकेट औऱ दूसरी पारी में 23 रन देकर 4 विकेट लिए। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

इसके साथ ही एंडरसन ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में इतिहास रच दिया। वह साल 1980 के बाद टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में 900 से ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। ताजा रैकिंग में उनके 903 पॉइंट्स हो गए हैं। 

इससे पहले यह कारनामा महान 38 साल पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयॉन बॉथम ने किया था। 

गौरतलब है कि एंडरसन ने अब तक इस सीरीज में खेले गए दो टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 13 विकेट हासिल किए हैं। इसके बाद 7 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें