चेन्नई टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, बाहर हुआ ये अहम खिलाड़ी
चेन्नई, 15 दिसंबर (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ शुक्रवार से चेन्नई में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को बहुत बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोटिल होने के कारण इस सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। टेस्ट मैच की पूर्व संध्या से मीडिया से बातचीत में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्ट कुक ने एंडरसन के बाहर होने की पुष्टि की।
आईसीसी ने कोहली को नहीं इस भारतीय खिलाड़ी को दिया ये खास सम्मान
कुक ने कहा कि मुंबई टेस्ट मैच के बाद उन्होंने शरीर में अकड़न और दर्द की शिकायत की, औऱ इंग्लैंड टीम प्रबंधन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन इस साल अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। कंधे में चोट लगने के कारणा वह काफी दिनों तक क्रिकेट से दूर रहे। वह बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी नहीं खेल सके थे।
BREAKING: इस गेंदबाज के सामने "पप्पू" बन जानते है कोहली, खुलासा
लेकिन उसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की थी। सीधे पैर में चोट के चलते आखिरी दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड फिट हो गए हैं और वह चेन्नई टेस्ट मैच में एंडरसन की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। ब्रॉड ने दूसरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।